Pradhan mantri awas yojana gramin- अब सभी को मोदी जी देंगे 3 लाख रुपये

Pradhan mantri awas yojana gramin: आज हम बात करने वाले है,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में, हमारे देश में गरीबो की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुधरने के लिए भारत सरकार द्वारा नई-नई योजनओं की शुरूआत की जाती है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए पैसा दिया जाता है, तो इस लेख में हम बात करेंगे की ये योजना क्या है, और कौन लोग इस योजना का लाभ ले सकते है, और आप इस योजना में कैसे अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए हमने Step by Step Process बताया हुआ है।

What is Pradhan mantri awas yojana gramin:-

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत 1985 में की गयी थी जिसे पहले इंदिरा आवास योजना (IAY) के नाम से जाना जाता था। 25th June 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कर दिया। योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों को घर देकर उनके जीवन स्तर को सुधारना है। योजना के तहत गरीब किसानो और मजदूरों को आवास की सुविधा दी जा रही है।

Pradhan mantri awas yojana gramin
Pradhan mantri awas yojana gramin

PMAY Gramin List 2024:-

यह कुछ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट है, जिससे आप लोग देख सकते है की कितने देशों में यह योजना को लागू किया गया है।

Adhra PradeshMaharashtra
Arunachal PradeshhManipur
AssamMeghalaya
BiharMizoram
ChhattisgarhOdisha
GoaPunjab
GujaratRajasthan
HaryanaSikkim
Himachal PradeshTamilNadu
Jammu and KashmirTelangana
JharkhandTripura
KarnatakaUttar Pradesh
KeralaUttarakhand
Madhya PradeshWest Bengal
Pradhan antri awas yojana gramin

Benefits of Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin:-

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुछ निन्मलिखित लाभ है

  1. लोन की अधिकतम रकम: PMAY-G में आप 6 लाख रुपये का लोन सालाना 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं।
  2. घर का न्यूनतम आकार: सभी बुनियादी सुविधाओं जैसे कि बिजली की आपूर्ति और स्वच्छ खाना पकाने की जगह के साथ 25 वर्ग मीटर होना चाहिए।
  3. CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी: योजना के अंतर्गत CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है।
  4. आय की शर्त: आवेदक के परिवार की आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए।

Documents Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin:

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड उपयोग की सहमति
  • बैंक के खाते का विवरण
  • स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या
  • मनरेगा जॉब कार्ड नंबर और अन्य आवश्यक विवरण

Apply for Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin :

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए step by step तरीका बताया है।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना  https://pmayg.nic.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का होमपेज खुल जायेगा।
Pradhan mantri awas yojana gramin
Pradhan mantri awas yojana gramin
  • आपको awaassoft पर आने के बाद report पर क्लिक करें।
Pradhan mantri awas yojana gramin
Pradhan mantri awas yojana gramin
  • यहाँ पर Social Audit Reports (H) सेक्शन में हैं Beneficiary details for verification पर क्लिक करें।
Pradhan mantri awas yojana gramin
Pradhan mantri awas yojana gramin
  • अब आपके सामने MIS Report का पेज खुल जाएगा
Pradhan mantri awas yojana gramin
Pradhan mantri awas yojana gramin
  • अब इस पेज पर आप अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम चुने तथा योजना लाभ के सेक्शन में PRADHAN MANTRI AWAS Yojana को चुने।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरके सबमिट पर क्लिक करें।
  • फिर आपका फॉर्म जमा हो जायेगा।

तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि मैने अपने इस आर्टिकल द्वारा जानकारी प्रदान कराई है वो आपको समझ आयी होगी। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।

Read this also-

Pradhanmantri Vishwakarma Yojana 2024- पाएं 3 लाख तक का लोन (जाने सब कुछ )

Atal Pension Yojana Chart 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *