PM Kisan Samman Nidhi 17th installment: प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब किसानों के जीवन स्तर को सुधारने तथा उनको आर्थिक सहायता देने के लिए 24th February, 2019 को PM Kisan Samman Nidhi yojna की शुरुआत की। योजना के तहत किसानों को सालना 6000 रुपये देने की घोषणा की। पात्र किसानों को हर साल यह राशि 2000-2000 रुपए की 3 किस्तों में दी जाती हैं, अब तक सरकार की तरफ से किसानों को 16 किस्ते प्रदान की जा चुकी हैं। आज हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त कब प्रदान की जाएगी इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
PM kisan samman nidhi 17th installment date 2024
केंद्र सरकार द्वारा गरीब किसानो को अब तक 16 किस्ते प्रदान की जा चुकी हैं। हाल ही में, सरकार ने घोषणा की कि वे जल्द ही योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। केंद्र सरकार ने इस योजना की 17वीं क़िस्त को मई माह के पहले सप्ताह में जारी करने की घोषणा की है। अब तक की जारी की गयी सभी किस्तों का सूचि बद्ध विवरण निचे दिया गया है।
Installments की संख्या | जारी होने की तिथि |
1st Installment जारी होने की तिथि | 24 फरवरी 2019 |
2nd Installment जारी होने की तिथि | 02 मई 2019 |
3rd Installment जारी होने की तिथि | 01 नवंबर 2019 |
4th Installment जारी होने की तिथि | 04 अप्रैल 2020 |
5th Installment जारी होने की तिथि | 25 जून 2020 |
6th Installment जारी होने की तिथि | 09 अगस्त 2020 |
7th Installment जारी होने की तिथि | 25 दिसंबर 2020 |
8th Installment जारी होने की तिथि | 14 मई 2021 |
9th Installment जारी होने की तिथि | 10 अगस्त 2021 |
10th Installment जारी होने की तिथि | 01 जनवरी 2022 |
11th Installment जारी होने की तिथि | 01 जून 2022 |
12th Installment जारी होने की तिथि | 17 अक्टूबर 2022 |
13th Installment जारी होने की तिथि | 27 फरवरी 2023 |
14th Installment जारी होने की तिथि | 27 जुलाई 2023 |
15th Installment जारी होने की तिथि | 15 नवम्बर 2023 |
16th Installment जारी होने की तिथि | 28 फरवरी 2024 |
17th Installment जारी होने की तिथि | मई महीने के पहले सप्ताह में (संभावना) |
PM kisan samman nidhi 17th installment status check:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब know your status पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें, और GET OTP पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर दिए गए otp को दर्ज करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको देखना होगा की आपकी E-KYC, LAND SEEDING और AADHAR SEEDING वो YES होना चाहिए।
- इतना करने के बाद आपको लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट की सभी डिटेल्स दिख जाएगी।
Read this also:-
Pradhan mantri awas yojana gramin- अब सभी को मोदी जी देंगे 3 लाख रुपये